ग्राम पंचायत कुआं गॉव महिला समूहों के द्वारा मनरेगा के तहत किया वृहद रूप में वृक्षारोपण शीलू साहू...

मुंगेली - विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पंचायत कुआगांव में महिला समूहों के द्वारा मनरेगा के तहत जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू द्वारा ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है । इसी कड़ी में जिपं सदस्य साहू द्वारा सात ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण करके मॉडल रूप प्रस्तुत किया है । वृक्षों का संरक्षण एवम संवर्धन की जिम्मेदारी भी महिला समूहों ने उठाया है। महिला समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक और पहल किया। उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित ग्राम कुआंगाव के दोनो मुक्तिधाम में सफल वृक्षारोपण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है| लिहाजा हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए| पौधा रोपण करनें के साथ ही उन्हें पेंड बनानें का भी संकल्प लें। उन्होंने कहा कि आज सब संकल्प ले की वृक्ष लगाना भी है और उसको बचाना भी है। सभी नागरिक पौधों को बचाने की जिम्मेदारी उठाएं। वृक्ष हमारे बचपन से हमारे करीबी मित्र जैसे होते है। जीवन मे पग-पग पर लकड़ी हमारा साथ देती है। ऑक्सीजन भी वृक्ष से ही प्राप्त होती है। उन्होंने जनसमान्य से अपील की सभी अधिक से अधिक पौधे लगाए और आस-पास के लोगों को भी पौधे लगाने हेतु प्रेरित करे। विद्यालयों में फल/छायादार पौधों से वृक्षारोपण कराने की बात कही।
जिसमें क्लस्टर अध्यक्ष अराधना तिवारी, सचिव संतोषी राजपूत, श्यामा खांडे, ग्राम संगठन अध्यक्ष, सरपंच मोनू, लक्ष्मी ठाकुर, एवम अधिक संख्या में समूह की माता बहने उपस्थित थे।