आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता।


पीलीभीत में शुक्रवार को नौगवां पकड़िया के काशीराम कालौनी स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली । शुक्रवार को जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा की उपस्थिति में कार्यालय पर जनपद पीलीभीत के अलग अलग क्षेत्रों से आये लोगो ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहन की। साथ ही पीलीभीत नगरपालिका , नौगवां पकड़िया नगरपंचायत , जहानाबाद नगरपंचायत से निकाय चुनाव में उतर रहे प चेयरमैन पद एवं पार्षद , सभासद पदों के प्रत्याशियों ने पार्टी जॉइन कर आवेदन फार्म लिए।
साथ ही जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि आम आदमी पार्टी जिले की समस्य निकाय सीटों पर सभी पदों पर प्रत्याशी उतारेगी एवं मजबूती से चुनाव लड़ेगी। शुक्रवार को राजकपूर सैनी , तौहीद , हेमंत वर्मा आदि ने पार्टी जॉइन कर आवेदन फार्म लिये । साथ ही दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहन की। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रामचन्द्र प्रजापति , छात्र विंग जिलाध्यक्ष सत्यम सक्सेना , नौगवां पकड़िया चेयरमैन आवेदक प्रत्याशी एड० संजय कुमार , विनोद गुप्ता , अशोक , बंटी , ठाकुर जी आदि मौजूद रहे।