बकरे को साथ लेकर पहुंचा पीड़ित एसएसपी दफ्तर जाने पूरा मामला 

बरेली में एक अनोखा मामला उस समय देखने को मिला जब एक पीड़ित काला बकरा लेकर कई किलोमीटर की दूरी तयकर न्याय पाने की आस में एसएसपी दफ्तर पहुंचा। एसएसपी दफ्तर में बकरे के साथ पहुंचे पीड़ित को देखकर सब दंग रह गए। हालांकि एसएसपी दफ्तर में आने वाले स्टाफ का कहना था कि उन्होंने आजतक दफ्तर में पीड़ितों को खाली हाथ आते हुए देखा है। लेकिन यह पहला मामला है जब पीड़ित बकरे के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंचा हो भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर इनायतुल्ला निवासी पीड़ित बाबूराम मौर्य ने बताया कि उसे गांव के तीन लोगों ने छुट्टा काला बकरा को उसे धोखे में रखकर 5 हजार रूपए में बेच दिया। बाबू राम ने बताया कि वह खरीदे गए बकरे को ना बेच सकता और ना ही उसे किसी काम में ले सकता है। पीड़ित ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही करते हुए 5 हजार रूपए वापस दिलाने की गुहार लगाई है।एसएसपी दफ्तर में तैनात सीओ प्रदोष त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सम्बंधित थाना इंचार्ज को मामले के जाँच के आदेश दिए है। जाँच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।