राजस्थान/चितौड़गढ़ -अलवर के दो व्यक्तियों को अपहरण कर ले जा रहे अपहरणकर्ताओ से बेगूं थाना पुलिस ने मुक्त कराया

चितौड़गढ़। बेगूं उपखंड क्षेत्र में अलवर के रहने वाले दो व्यक्तियों को अपहरण कर ले जा रहे अपहरणकर्ताओ को बेगूं थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर दोनों व्यक्तियो को मुक्त कराया। बेगूं थाना अधिकारी भगवान लाल मेघवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया की चितौड़गढ़ कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर रविवार रात को गाडी न. TN33-AS-0468 मे पुलिस थाना टहला जिला अलवर रहने वाले प्रेम सिहं जाति धाकड निवासी माचाडी, रिंकु सैनी को अलवर से अपहरण कर ले जाया जा रहा है, सूचना पर बेगूं थाना पुलिस द्वारा दोपहर को जान्दोलिया गांव समीप मध्यप्रदेश राजस्थान सीमा पर नाकाबंदी की गई, पुलिस को बोरिगं मशीन दिखाई देने पर पुलिस ने गाडी को रुकवाकर तलाशी ली गई, जिसमे में दो व्यक्तियों को छुपा रखा था, पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर दोनो व्यक्तियो को अपहरणकर्ता से छुड़वाया। पुलिस ने तमिलनाडु के रहने वाले आरोपी बोरिंग मशीन मालिक श्रमण ,सेटिंल व मुनिम प्रकाश सहित अन्यय साथीयो को गिरफ्तार कर गाड़ी को जप्त किया। जिस के बाद गिरफ्तार आरोपी सहित गाड़ी को जप्त कर बेगूं थाना लाया गया। इस के बाद बेगूं थाना पुलिस ने मामले की सूचना अलवर पुलिस को दी गई।