बेड़च नदी पुलिया से बाइक सहित बहे दोनों युवकों के दो किमी दूर मिले शव

चित्तौड़गढ़। जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर बेड़च नदी पुलिया से बाइक सहित बहे दोनों ही युवकों के शव मंगलवार को मिल गए हैं। करीब 21 घंटे बाद दोनों के शव मिले हैं। एक युवक के शव की तो शिनाख्त हो गई है तथा परिजन भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल दूसरे युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ऐसे में पुलिस शव की शिनाख्तगी में जुटी हुई है। फिलहाल दोनों ही युवकों के शव बस्सी चिकित्सालय पहुंचाए गए हैं, जहां अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। मौके पर सिविल डिफेंस चित्तौड़गढ़ के अलावा एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी थी।

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिले में कुछ दिनों से चल रही बरसात के चलते बेड़च नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में नगरी गांव के यहां से गुजर रही बेड़च नदी पुलिया के ऊपर सोमवार को पानी का बहाव तेज था। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने बिलिया से नगरी की ओर आने का प्रयास किया था। दोनों ही युवक बाइक सहित पुलिया से बह गए थे। इस दौरान मौके पर अन्य ग्रामीणों ने पुलिस एवं प्रशासन को सूचना दी थी। इस पर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। पहले सिविल डिफेंस चित्तौड़गढ़ की टीम ने मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान चलाया। काफी देर तलाश करने के बाद भी सफलता नहीं मिली। प्रशासन की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई, जिसने भी तलाशी अभियान चलाया। नाव की सहायता से नदी के दोनों किनारों एवं बीच में दोनों युवकों के शव की तलाश की। लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल पाया। सोमवार शाम को अंधेरा होने के बाद तलाशी अभियान को रोकना पड़ गया। वही मंगलवार सुबह एक बार फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया। बस्सी थाना पुलिस की मौजूदगी में एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम तलाशी में जुड़ गई। वहीं लापता हुए एक युवक की तलाश में परिजन नदी पुलिया पर आ गए थे। इसमें सामने आया कि एक युवक तो चंदेरिया उप नगरीय बस्ती का निवासी है। यहां तलाशी अभियान के करीब एक से डेढ़ घंटे बाद पुलिया से करीब 2 किलोमीटर दूर एक युवक का शव मिल गया। इसकी शिनाख्त चंदेरिया निवासी हरकेश सिंह (30) पुत्र सरदार सिंह राजपूत के रूप में हुई. इसके शव को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से बस्सी चिकित्सालय पहुंचाया। एक शव मिलने के करीब पौन घंटे बाद दूसरे युवक का शव भी मिल गया। यह शव भी पुलिया से करीब दो किलोमीटर दूर था। लेकिन इस युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों को भी शव दिखाया। साथ ही चंदेरिया से आए मृतक युवक के परिजनों को भी शव दिखाया लेकिन वह भी इसे नहीं पहचान पाए। ऐसे में दूसरे युवक के शव को बस्सी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस शव की स्नाख्तगी के प्रयास में जुटी हुई है।