चित्तौड़गढ़:हनीट्रैप के मामले में पति गिरफ्तार, पत्नी की तलाश जारी।

चित्तौड़गढ़। जिले के शंभूपुरा थाना पुलिस को क्षेत्र के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में करीब डेढ़ माह बाद आखिर सफलता मिली और पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, महिला की तलाश जारी है। शंभूपुरा थानाधिकारी रामलाल मीणा ने बताया कि 14 जून 2025 को दीपक टेलर पिता सत्यनारायण टेलर निवासी चामटी खेड़ा थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ ने थाने पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की जिसमे बताया कि गिलूंड निवासी रीना पोरवाल पत्नी शिवप्रकाश पोरवाल ओर शिवप्रकाश पिता कन्हैयालाल पोरवाल दोनों पति पत्नी ने मुझे लोन की क़िस्त के कुछ बकाया पैसे देने के लिए उनके गिलूंड स्थित घर बुलाया एवं वहाँ मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरे कपड़े खुलवा लिए ओर मुझे डरा धमकाकर मेरी जेब मे रखे 50 हजार रुपये रोकड़, मेरा आईफोन मोबाइल, गले मे पहनी सोने की चेन लॉकेट के साथ एवं सोने की अंगूठी डरा धमकाकर कर ले ली और जब मैने ये सब करने से रोका तो उन दोनों ने मुझे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर डराया ओर मारपीट करने लगे जिसके बाद में वहाँ से भागकर थाने पहुंचा ओर रिपोर्ट दी। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तब्दीस की गई, साक्ष्य जुटाने के बाद 30 जुलाई बुधवार को शिव प्रकाश(47) पिता कन्हैयालाल पोरवाल जाती माहेश्वरी निवासी गिलूंड को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ जारी है, एवं मामले में वांछित आरोपी रीना पोरवाल की तलाश जारी है।