तलवार से केक काटते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले 02  युवक गिरफ्तार

रायबरेली।सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही थी जिसमें तलवार से केक काटते हुए युवक दिखायी दे रहे थे।मामले को संज्ञान लेकर तत्काल थाना सरेनी पुलिस टीम द्वारा जांच एवं पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर 02 युवकों 01-सादाब खान पुत्र मुन्ना खान निवासी गजपति खेड़ा थाना सरेनी रायबरेली तथा 02- अनमोल पुत्र सुबोध कुमार निवासी झोथरा खेड़ा बरगलिया थाना सरेनी रायबरेली को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।