मारपीट व छीनतई को लेकर वाल्मीकि नगर थाना में एआईआर दर्ज

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट ।

थाना क्षेत्र के धंगडहिया निवासी इंद्रावती देवी उम्र लगभग 40 वर्ष पति सुरेश उरांव ने वाल्मीकि नगर थाना में मारपीट व छीनतई को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिक की संख्या 126 /22 में कहा गया है,कि शनिवार को अपने दरवाजे पर लगभग 6:30 बजे चुपचाप बैठी थी। तभी मेरे ही गांव धंगडहिया के सावित्री देवी उम्र लगभग 40 वर्ष पति धर्म नाथ,जयप्रकाश उरांव उम्र लगभग 32 वर्ष पिता हरिलाल उरांव आकर मेरे साथ गाली गलौज करने लगे। जब मैने गाली गलौज पर विरोध किया तो उक्त दोनों व्यक्तियों के साथ मारपीट करने लगे। जब मैं चिल्लाई तो दौड़ते हुए मेरी बेटी काजल कुमारी मुझे बचाने आई। तो उसके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। उसी वक्त जयप्रकाश उरांव के द्वारा मेरी बेटी काजल कुमारी का बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। मारपीट के क्रम में मेरी बेटी काजल कुमारी के गले में से सोने का चैन चोरी के नियत से सावित्री देवी ने खींच ली। और जान से मारने की धमकी भी देने लगे। झगड़ा का कारण यही है कि वाल्मीकि नगर थाना पुलिस के द्वारा शराब के विरूद्ध मेरे गांव में छापामारी करने आए थे।जिसमें जयप्रकाश उरांव के खेत में शराब बरामद हुआ था। जिस पर मेरे पति ने जब्ती सूचना पर हस्ताक्षर कर दिए थे। इस बात की जानकारी उन सभी को हुआ तो, मेरे दरवाजे पर चढ़कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ गले से सोने का चैन छीन लिया। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष शशि शेखर चौहान ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।