बहराइच:सुजौली गांव में आयोजित हुई आजीविका मिशन की बैठक सुजौली पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया

बहराइच मिहींपुरवा ग्रामीण आजीविका मिशन की एक बैठक थाना सुजौली के सुजौली गांव में आयोजित हुई ।जहां पर नारी संकुल संघ संगठन में पदाधिकारियों का बदलाव किया गया। नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। बैठक में 16 ग्राम पंचायत के ग्राम संगठन पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में संगठन तथा समूह विस्तार पर चर्चा हुई। संगठन के नियमानुसार पदाधिकारियों का परिवर्तन किया गया। पदाधिकारियों के चुनाव के लिए समूह की महिलाओं ने हाथ उठाकर अपनी सहमति प्रदान की। जिसमें कोषाध्यक्ष पद पर कांति देवी ,सचिव उर्मिला ,उपसचिव तबस्सुम को निर्वाचित चुना गया। बैठक में संकुल इंचार्ज खंड परियोजना प्रबंधक राम शंकर बाजपेई, रघुनाथ यादव ,ट्रिफ संस्था से मैनेजर मुरारी कुमार झा ,संदीप कुमार प्रेरक सीमा, सोनम, कोआर्डिनेटर फैज खान ,दिलीप संजीत अजय सहित सैकड़ों की संख्या में आजीविका मिशन की महिलाएं व सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से थाना सुजौली की महिला व पुरुष सिपाही मौजूद रहे ।