स्वच्छ भारत पखवाड़ा पर जागरूक करने को ले चलाया गया साफ-सफाई अभियान

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

शुक्रवार को इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात 21 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल 'ई'कंपनी रमपुरवा द्वारा सीमा क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमपुरवा में साफ-सफाई करके स्वच्छता पखवाड़ा का आगाज किया। यह पखवाड़ा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मनाया जा रहा है । इस अभियान के तहत प्रतिदिन सीमा क्षेत्र मे आने-वाले गांव,नदी,नाले व सरकारी कार्यालयों को जवानों द्वारा साफ-सफाई करके लोगों को जागरूक किया।

इस पखवाड़ा का आयोजन 21वी बटालियन एसएसबी के कमांडेंट श्रीप्रकाश के दिशानिर्देश पर रमपुरवा सीमा चौकी पर तैनात एसआई सुभाष कुमार,संमवाय प्रभारी के निगरानी में किया गया। कंपनी में कार्यरत सभी जवानों ने काफी जोश और जज्बे के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालय रमपुरवा के प्रधानाचार्य शत्रुघन कुमार, शिक्षक राजीव कुमार, शिक्षिका रंभा देवी व छात्र-छात्राओ ने भी अपनी भागीदारी जोश और जुनून के साथ निभाई।और जवानों के साथ मिलकर साफ-सफाई मे हिस्सा लिया। सीमा क्षेत्र के लोगों ने साफ-सफाई कर रहे जवानों को अपनी सहानुभूति दी। इस अभियान में ई' कंपनी रमपुरवा की तरफ से सहायक उपनिरीक्षक विद्या शंकर सिंह, हवलदार बबलू कुमार,बुद्धि सिंह व अन्य जवान शामिल थे। वहीं दूसरी ओर वाल्मीकि नगर स्थित गंडक बराज सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी बी कंपनी के जवानों द्वारा स्वच्छ भारत पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को गंडक बराज परिसर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, गोल चौक चौराहा परिसर आदि सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। तथा स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई। गंडक बराज पर तैनात उपनिरीक्षक दिम्बेश्वर डेका ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ रहना सिर्फ बीमारीयो से बचने के लिए जरूरी नहीं है,बल्कि यह जिम्मेवारी है,कि जिस वातावरण का प्रयोग हम लोगों ने किया है। वही स्वच्छ वातावरण हमे आगे भी निभाना है। इस अवसर पर डॉ संजय कुमार सिंह (आयुष), स्वास्थ्य कर्मी, भुटन राम, धनंजय शर्मा,आरती कुमारी, मंजू कुमारी, रानी कुमारी,मनीष कुमार सिंह उर्फ बंटी आदि के अलावा एसएसबी की ओर से उपनिरीक्षक दिम्बेश्वर डेका, एल टंडन सिंह, प्रशांत कुमार, धीरेंद्र गुप्ता, विवेक सिंह, बुलबुल कुमार, निशू ,अमित सिंह तौमर आदि उपस्थित रहे।