140 कैदियों का किया गया स्वास्थ्य जांच, 06 मरीजों को वितरित किया गया चश्मा

मुंगेली -- कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला मुख्यालय के समीप ग्राम देवरी में जिला जेल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां शिविर में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में 06 मरीजों को आंख की जांच उपरांत दृष्टिदोष हेतु चश्मे का भी वितरण किया। इस दौरान जिला जेल से टीबी व कुष्ठरोग कैदियों की स्क्रीनिंग कर जिले में ?सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान? की भी शुरूआत की गई, जो 21 दिसंबर तक चलेगा। स्वास्थ्य अमलों द्वारा टीबी एवं कुष्ठ के संभावित मरीजों की पहचान के लिए घर-घर भ्रमण किया जाएगा और धनात्मक मरीजों का उपचार किया जाएगा।
जिला जेल में आयोजित शिविर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया और उन्हें आवश्यक दवाई एवं परामर्श दिया गया। साथ ही कैदियों को टीबी, कुष्ठ एवं एड्स संबंधी जानकारी दी गई और टीबी, कुष्ठ और एड्स रोग से बचाव एवं नियंत्रण के लिये पाम्पलेट भी बाँटा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि जिला जेल में 140 कैदियों का एचआईव्ही, टीबी, कुष्ठ, हेपेटाईटिस एवं आंख से संबंधित जाँच किया गया। इसके अतिरिक्त जिले में विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जनजागरूता हेतु शहर में प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम मुंगेली आकांक्षा शिक्षा खलखो, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी कमलेश खैरवार एवं नोडल अधिकारी एड्स डॉ. सुदेश रात्रे सहित विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम उपस्थित थे।