ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्था द्वारा निर्धन छात्रों को स्कूल सामग्री एवं बैग वितरित

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 1 दिसंबरआँल भैरव दरबार संस्थान द्वारा गुरुवार कोराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंजना तहसील देवगढ़ सहित एक अन्य विद्यालय में निर्धन एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को ऑल इंडिया भैरव दरबार के राष्ट्रीय संरक्षक संयोजक राजेंद्र कुमार सेठिया की अध्यक्षता एवं भीम पुलिस उप अधीक्षक (डी वाई एस पी), राजेंद्र सिंह राठौड़ के मुख्य अतिथि एवं नूतन प्रकाश जोशी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), मुकुट बिहारी शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवगढ़ एवं भगवान महावीर हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर सी. पी. जैन अति विशिष्ट अतिथि, एसएमसी अध्यक्ष हर लाल राईका एसएमसी उपाध्यक्षलक्ष्मण लाल रेगर शिक्षक अभिभावक परिषद के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मेवाड़ा थे।
संस्था के मुख्य लक्ष्य गरीब को गणेश मानकर सेवा करने के संकल्प को अनवरत देवगढ़ तहसील एवं देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए आज 148 निर्धन छात्र छात्राओं को सर्दी के बचाव हेतु स्वेटर कोट सहित अन्य वस्त्र वितरित किए गए यह स्वेटर स्वर्गीय श्रीमती हुलास बाई पत्नी स्वर्गीय धनराज सेठिया, स्वर्गीय श्रीमती प्रेमी देवी पत्नी स्वर्गीय मोहनलाल सेठिया की स्मृति में वितरित किए गए I संस्था द्वारा गत वर्ष भी 897 छात्र-छात्राओं को स्वेटर कोट इनर सहित ऊनी वस्त्र व निर्धन परिवारों को 151 ऊनी कंबल व 892 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग एवं अन्य शिक्षण सामग्री वितरित की जा चुकी है इस वर्ष भी अब तक 785 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग सहित सामग्री वितरित की जा चुकी है सेठिया ने संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रतिस्पर्धा का युग है इस युग में प्रत्येक छात्र छात्रा को मन लगाकर पढ़ने एवं अंक लाकर अपने माता-पिता अपने विद्यालय का नाम रोशन करने की अपील की है सेठिया ने कहा कि राजस्थान शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा में जो भी छात्र छात्रा मेरिट में आएंगे उन्हें प्रति छात्र ₹5000 पुरस्कार ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्थान द्वारा प्रदान किया जाएंगे संस्था प्रधान प्रदीप पालीवाल द्वारा अतिथियों को साफा माला पहना कर तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं समय-समय पर सहयोग करने हेतु विद्यालय परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर संस्था प्रधान प्रदीप पालीवाल , विक्रम सिंह सिसोदिया , पदम कुमार महात्मा, शशिकांत जोशी , राकेश कुमार ढाका, महेंद्र सिंह कच्छावा, रविंद्र सिंह चारण, श्रीमती शशि कला जोशी, श्रीमती कनेरिया, श्रीमती कमला धाभाई, श्रीमती मीरा मीणा, वीरेंद्र सिंह राणावत, श्रीमती चुन्नी बाई सहित स्टाफ के सदस्य अभिभावक उपस्थित थे।