छापेमारी में सागवान व शीशम की 4 गुल्ली जप्त

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

रविवार की शाम वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के गोनौली वन क्षेत्र के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर गोनौली वन क्षेत्र के वनपाल अभिषेक कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान में गोनौली वन क्षेत्र के गांव से सटे सरेह में पुआल (पुजवट) के अन्दर वन अपराधियों के द्वारा छुपाकर रखें गए सागवान व शीशम की चार अदद गुल्ली को वन विभाग के वन कर्मियों ने बरामद किया। इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए मदनपुर वन क्षेत्र के रेंजर सह गोनौली वन क्षेत्र के प्रभारी रेंजर उमेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी,कि वन अपराधियों के द्वारा खेत में पुआल (पुजवट) के अन्दर सागवान व शीशम की चार अदद गुल्ली को छुपा कर रखा गया है।

इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए गोनौली वन क्षेत्र के वनपाल के नेतृत्व में वन कर्मियों और गश्ती दलों के जवानों ने चिन्हित अड्डे पर छापामारी कर तस्करी का सागवान व शीशम की लकड़ी को जब्त कर ली। प्रभारी रेंजर उमेश प्रसाद ने आगे बताया कि अपराधियों की पहचान कर वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।