बहराइच:फोन पे पेमेंट पर ग्राहक एवं दुकानदार में विवाद,सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी

बहराइचमिहींपुरवा कस्बे में रविवार की दोपहर एक दुकान पर ग्रामीण क्षेत्र की एक महिला एवं ग्राहक लड़का दुकान पर पहुंच कर सामान खरीदा तथा । उसका पेमेंट फोन पे के माध्यम से दुकानदार को करने को कहा । जिस पर दुकानदार ने कहा ठीक है पेमेंट कर दो ग्राहक ने पेमेंट किया दुकानदार के मोबाइल पर मैसेज प्रदर्शित नहीं हुआ जिस पर दुकानदार ने कहा कि अभी पेमेंट नहीं हुआ है । ग्राहक ने कहा कि हमने कर दिया है इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया और ग्राहक ने दुकानदार से अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया । जिस पर दुकानदार ने तत्काल पुलिस से शिकायत की देखते-देखते दुकान पर काफी भीड़ एकत्र हो गई सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश सिंह एवं चौकी इंचार्ज उमेश चंद्र यादव फोर्स के कस्बा स्थित बाजार में पहुंचकर बवाल कर रहे ग्राहक एवं साथ में महिला तथा दुकानदार को थाने ले गए । विवाद की सूचना मिलते ही व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल चौधरी, महामंत्री विजय पोरवाल, नितिन रस्तोगी अन्य व्यापारियों सहित थाने पर पहुंचकर ग्राहक एवं दुकानदार के विवाद को आपस में सुलह समझौता करा दिया । जिससे विवाद खत्म हो गया मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।