बहराइच:मिहींपुरवा विकास खण्ड के 104 पात्रों को मिला है मुख्यमंत्री आवास

बहराइच- विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्रामसभा मझरा में बाढ़ पीड़ितों को मुख्यमंत्री आवास मुहैया कराया गया है । खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया की ग्राम सभा मझरा के जगदीश, रमेश, एमपी यादव, मुलायम आज सहित 24 पात्र ग्रामीणों को मुख्यमंत्री आवास दिया गया है । बुधवार को पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी रामेंद्र सिंह कुशवाह ने अवर अभियंता प्रतीक श्रीवास्तव, ज्वाइंट वीडियो लक्ष्मण प्रसाद गौड़, एडीओ कॉपरेटिव उमेश यादव, पंकज कश्यप, ग्राम विकास अधिकारी मझरा विनय यादव साथ मझरा पहुंच मुख्यमंत्री आवास लाभार्थियों का विधि विधान से पूजा हवन कर शिलान्यास कराया । लाभार्थी जगदीश ने बताया कि हम लोग बाढ़ के समय में बहुत ही परेशान थे, घर बाढ़ में गिर गया था । खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पीड़ितों के आवास दिलाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की गई । आज हम लोगों को मुख्यमंत्री आवास का लाभ मिला है । लाभार्थी रमेश व एमपी यादव ने बताया कि हम लोगों के पास पहले फूस का कच्चा मकान था जो प्रत्येक वर्ष भीषण बरसात और बाढ़ में गिर जाता था। घर में रखा राशन, कपड़ा आदि जरूरी सामान या तो खराब हो जाता था या नष्ट हो जाता था । हम लोग अपने परिवार व बच्चो के साथ किसी तरह अपना जीवन यापन करते थे । भाजपा सरकार बनने तथा मिहींपुरवा विकास खण्ड में खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाह ने अपनी तैनाती के बाद ग्राम सभाओं में होने वाले विभिन्न कार्यों की जांच के दौरान मजरा आकर हम लोगों की स्थिति और परिस्थिति को देखा । बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही की । परिणाम स्वरूप आज हम सभी पात्र ग्रामीणों को मुख्यमंत्री आवास का लाभ मिला है । अब हम लोगों को भी भीषण बरसात व बाढ़ के समय पक्के मकान में चैन की नींद मिल सकेगी ।