बहराइच: मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर संविदा कर्मी उत्साहित होकर आभार व्यक्ति किया

बहराइच गायघाट- मुख्यमंत्री के हांथों नियुक्ति पत्र पाकर उत्साहित संविदा कर्मी ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए जीवन का सुखद पल बताया । सोनू तिवारी ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के दौर में सरकारी नौकरी पाना और नियुक्ति पत्र स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों लोक भवन लखनऊ में प्रथम नियुक्ति पत्र दिया शायद मै उसे जीवन भर भुला नहीं पाऊंगी । यह मेरे जीवन का यादगार लम्हा था । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अत्यधिक कृतज्ञता और आभार व्यक्त करते हुए बहराइच जिले के बलहा ब्लाक में स्थित गायघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत सोनू तिवारी ने व्यक्त किए । स्टाफ नर्स सोनू तिवारी ने बताया कि वह संविदा स्टॉप नर्स के रूप लगभग 8 वर्षों से गायघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत हैं । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सिस्टर ग्रेड 2 स्टाफ नर्स महिला 2021 परीक्षा में उनका चयन हुआ है । 20 नवंबर 2022 को लोक भवन लखनऊ के सभागार में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा मुझे प्रथम तैनाती पत्र दिया गया । यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय तथा गौरवपूर्ण पल था । सोनू तिवारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया । सोनू तिवारी ने बताया कि पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ किसी भी कार्य को किया जाए तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है । उन्होंने महराज सुहेलदेव की वीर भूमि को प्रणाम करते हुए जिले वासियों के प्यार और सम्मान के लिए आभार जताया