बहराइच:निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कसी कमर नगर पंचायत मिहींपुरवा चुनाव को लेकर आयोजित हुई कार्यकर्ता बैठक 

बहराइच मिहींपुरवा- आम आदमी पार्टी बहराइच के चुनाव प्रभारी विनय श्रीवास्तव की मौजूदगी में मिहींपुरवा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें नगर पंचायत मिहींपुरवा के कई कार्य कर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए आवेदन पत्र वितरित किए गए । नगर पंचायत चुनाव बहराइच के प्रभारी विनय श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ट्रिपल सी के आधार पर प्रत्याशियों को टिकट देगी । जिसमें स्वच्छ छवि के ईमानदार लोगों को मैदान में उतारा जाएगा । इसके साथ ही नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लड़ाई लड़ेंगे । सड़क, नाली निर्माण, साफ सफाई को मुद्दा बनाकर पार्टी चुनाव लड़ेगी । विधान सभा बलहा के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी में ही प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान है । भाजपा अग्निवीर भर्ती से युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है । भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है । कड़कड़ाती ठंड में सरकारी व्यवस्था पटरी पर नहीं चढ़ पा रही हैं । सरकार के सारे दावे फेल, खुले आसमान के नीचे गोवंश, जानवरों का चारा तक खा जा रहे हैं । शासन-प्रशासन खुद को गौरक्षा का सबसे बड़ा हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार में गोवंश की व्यवस्था करने में हाफ रही सरकारी मिशनरी जनधन में पैसा भेजने की बात हवा हवाई साबित हो गई । पार्टी युद्ध स्तर पर वार्ड-वार्ड में सम्मेलन करके पार्टी को मजबूती प्रदान करेंग । जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी आठों नगर पालिका पंचायत चुनाव मजबूती से चुनाव लड़ेगी । हमारे कार्यकर्ता वार्ड-वार्ड, मोहल्ला-मोहल्ला, गली-गली जाकर पार्टी की विचारधारा जन जन तक पहुंचाएंगे व आम आदमी पार्टी मजबूत करेंगे । इस दौरान बौद्ध प्रांत सचिव रजत चौरसिया, नगर पंचायत प्रत्याशी राजकुमार"रामू", मेडईलाल वर्मा, रमाशंकर सिंह मौर्य, जमाली, पं.ओमप्रकाश मिश्रा, बाबूलाल कश्यप, अकील, सरदार हरेन्द्र सिंह, अतुल चौधरी, सुरेश जायसवाल, अनूप वर्मा, मनोज वर्मा, राजकुमारी, बालकराम रावत, पूर्व सैनिक रामध्रुव यादव, सतीश कुशवाहा सहित काफी संख्या में पार्टी समर्थक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।