बहराइच:खेत में सब्जी के लिए परवल  तोड़ रही बालिका को उठा ले गया तेंदुआ, उतारा मौत के घाट

बहराइच कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत मोतीपुर वन रेंज के बलहा ब्लॉक नौसर गुमटीहा केटेपरा गांव निवासी सीमा कुमारी पुत्री दिनेश सोमवार को अपने खेत में लगभग 4:00 बजे के आसपास सब्जी बनाने के लिए परवल तोड़ रही थी तभी उसको तेंदुआ उठा ले गया आसपास के लोगों ने हाका लगाया लेकिन तब तेंदुआ वहीं बालिका को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया लेकिन बालिका की बालिका की मौत हो चुकी थी वहीं परिजनों ने आनन-फानन में सूचना पुलिस सहित वन कर्मियों को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है, वही मौके पर वन कर्मी भी मौजूद है इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है ।