आखिर कब होगी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई ग्रामसभा पूरे अचली


महराजगंज रायबरेली ।विकासखंड क्षेत्र के ग्रामसभा पूरे अचली मे व्याप्त भ्रष्टाचार के ऊपर कार्यवाही ना होने से एवं भ्रष्टाचारियों को बचा रहे ब्लॉक में बैठे अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से शिकायतकर्ता ननई मौर्य जहां दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं वही ग्राम प्रधान एवं उनके करीबियों द्वारा लगातार शिकायतकर्ता पर दबाव बनाया जा रहा है कि अपनी शिकायत वापस ले नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें । 6 माह पूर्व जिला अधिकारी के यहां शिकायतकर्ता ने गांव में व्याप्त भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की थी जिलाधिकारी के आदेश पर 3 सदस्यीय टीम बनाकर गांव में जांच के लिए भेजा गया लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति करने के बाद टीम वापस लौट गई और भ्रष्टाचारियों को भ्रष्टाचार करने का खुला लाइसेंस देकर अधिकारियों ने मामले को रफा-दफा कर दिया। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा फिर ग्राम प्रधान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से की गई जिसका संज्ञान लेते हुए माला श्रीवास्तव ने डीपीआरओ से मामले की जांच एवं जानकारी करने की बात कही थी कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी ना आज तक भ्रष्ट प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी एवं महराजगंज विकासखंड में बैठे एपीओ मनरेगा के ऊपर कारवाई और जांच नहीं की गई मामले में अधिकारियों द्वारा केवल ऑल इज वेल का पहाड़ा पढ़ाया जा रहा है। और ग्राम प्रधान लगातार सरकारी पैसे का दुरुपयोग करते हुए बंदरबांट करता हुआ नजर आ रहा है क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि कहीं ना कहीं ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी एपीओ मनरेगा के ऊपर किसी न किसी बड़े लेवल के अधिकारी या फिर नेता का हाथ है जिससे लगातार भ्रष्टाचार करने के बावजूद भी ग्राम प्रधान और ब्लॉक के कर्मचारियों पर अधिकारी मेहरबान है।

इनसेट
ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी एवं एपीओ मनरेगा के ऊपर शिकायतकर्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं उसके बावजूद भी जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है।