नेपाल में 20 नवंबर को होने वाले संसदीय चुनाव को लेकर भारत-नेपाल बॉर्डर 72 घंटे के लिए सील

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमाr गुप्ता की रिपोर्ट

20 नवंबर को पड़ोसी देश नेपाल में होने वाले संसदीय चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को गुरुवार की रात 12 बजे से रविवार की रात 12 बजे तक के शील कर दिया गया है। इस बाबत पूछे जाने पर भारत-नेपाल सीमा के गंडक बराज पर तैनात एसएसबी के इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल में हो रहे चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा को 72 घंटे के लिए शील कर दिया गया है। ताकि नेपाल में हो रहे चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल से संपन्न किया जा सके। भारत की ओर से आने जाने वाले दोपहिया वाहन, चार पहिया वाहन तथा पैदल यात्रा का आवागमन पर भारत और नेपाल दोनों तरफ से चेक पोस्ट पर (बैरियर) को गिरा दिया गया है। तथा आपातकालीन,मेडिकल सेवा चालू रहेगी।

भारत-नेपाल सीमा शील हो जाने से वाल्मीकि नगर के बजारों में सन्नाटा छाया हुआ है। दुकानदारों में मायूसी बनी हुई है। नेपाल की ओर से आने जाने वाले लोगों से ही वाल्मीकि नगर का व्यापार चलता है।जिसके कारण वाल्मीकि नगर के बजारो की रौनक चली गई है। साथ ही साथ गरीब मजदूरों में भी चिंता के कारणों का विषय बना हुआ है। रोज नेपाल में जाकर कमाने वाले गरीब मजदूर राशन दुकानदारों से खाने-पीने की सामग्री को कर्ज के आधार पर लेने को विवश हो चुके हैं। ऐसी मायूसी अभी 3 दिनों तक चलती रहेगी। 72 घंटे तक बॉर्डर बंद हो जाने के कारण गरीब मजदूर,छोटे बड़े सभी प्रकार के व्यापारियों में चिंता का विषय बना हुआ है।