खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने धान खरीद केंद्र का किया औचक निरीक्षण।।

महराजगंज रायबरेली खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री ने किया धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण
योगी सरकार किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई और दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिए प्रतिबंध है।बृहस्पतिवार को महराजगंज पहुंचे खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने महराजगंज मंडी में पहुंचकर धान खरीद केंद्र का गहनता से निरीक्षण किया खाद्य रसद राज्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना होने पाए और किसानों का अधिक से अधिक धान खरीदा जाए । महराजगंज मंडी में धान खरीद केंद्र के तीन सेंटर लगे हुए हैं तीन जगह तौल हो रही है खाद्य रसद राज्यमंत्री ने किसानों से धान खरीद की जानकारी ली और कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाए और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का शिकार ना होना पड़े ।
राज्य मंत्री के निरीक्षण से धान खरीद केंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों के पसीने छूटते नजर आए इस मौके पर एस माई सुनीता यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।


इनसेट
खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा से किसान विकास सिंह निवासी जिहवा ने कहा पिछले 10 दिनों से दौड़ रहे हैं धान की तौल नहीं हो पा रही है अबकी बार सेंटर अधिक ना होने के कारण हम किसानों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही वहीं मौजूद अन्य किसानों ने भी खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री से अपनी समस्या बयां की