झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील, मुकदमा दर्ज

गोंडा।अवैध रूप से क्लीनिक व मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहे कथित डॉक्टर के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर जांच पड़ताल किया।बाद में क्लीनिक को सील कर दिया गया। झोलाछाप के खिलाफ स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजपुर गांव में जितेंद्र वर्मा नाम का झोलाछाप अवैध रूप से मेडिकल स्टोर व अस्पताल का संचालन कर रहा था। खबर है,पिछले दिनों गोपनीय शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के निर्देश पर जिले के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम के छापा मारने की भनक लगते ही अवैध क्लीनिक का संचालक डॉ जितेंद्र कुमार फरार हो गया। टीम ने जांच के बाद क्लीनिक को सील कर दिया। साथ ही मुजेहना सीएचसी प्रभारी सुमन मिश्रा की ओर से झोलाछाप के खिलाफ धोखाधड़ी समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।थाना प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे के अनुसार आरोपित डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।