महिला पर कार्रवाई के लिए सीएमओ को भेजी गई रिपोर्ट

गोण्डा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे प्रसव केंद्र पर छापा मारा। जहां पर झोलाछाप महिला प्रसव करा रही थी। महिला के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम ने सीएमओ को रिपोर्ट भेजी है।सीएचसी खरगूपुर क्षेत्र के ग्राम शिवगढ़ के हृदयनगर चौराहे पर झोलाछाप संजू वर्मा की कथित क्लीनिक पर क्षेत्र की एक महिला का प्रसव कराया जा रहा था। इसी बीच खरगूपुर सीएचसी अधीक्षक अधीक्षक डॉ अजय यादव, फार्मासिस्ट कुलदीप त्रिपाठी की टीम पहुंच गई। पता चला कि बिना पंजीकरण के अवैध रूप से वर्षों से क्लीनिक चलाया जा रहा था। यहां पर महिलाओं का प्रसव कराया जाता रहा। क्लीनिक चलाने का कोई कागज महिला नहीं उपलब्ध करा सकी। स्वास्थ्य टीम को यहां स्टेथोस्कोप, बीपी मापने का उपकरण, डीएनसी, अनवांटेड किट के साथ कई प्रकार के इंजेक्शन, कैप्सूल, टेबलेट व अन्य दवाएं पाई गई। बताया जाता है कि खरगूपुर कस्बा सहित क्षेत्र में दर्जनों अवैध प्रसव केंद्र चल रहे हैं। जिसमें कुछ एएनएम व आशा कार्यकत्री भी शामिल बताई जाती हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ अजय यादव ने बताया कि अवैध प्रसव रूप से चल रहे प्रसव केंद्र पर छापा मारा गया है। जो बिना डिग्री व पंजीकरण के चल रहा था। कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सीएमओ को भेजी गई है।