विदेशी सैलानियों ने पीपली नगर विद्यालय में बाटे 40 निशुल्क स्वेटर

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 15 नवंबर जिले केभीम उपखंड के पीपली नगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्कूल के बच्चों को ठंड का प्रकोप देखते हुए 40 स्कूल बच्चों को जर्मनी से आए कुलदीप सिंह खंगारोत जर्मन गाइड हर बार की इस बार भी एक जर्मन ग्रुप लेकर पीपली नगर पहुंचे जिसमें एडजेड पैट्रिक शाबू विल्फर्ड स्टॉल स्टेफनाइट मार्कस क्रिस्टल गोरलोव विक्टोरिया मरीना विक्टोरिया हर्जनरदर इंग्रिड सहित आठ विदेशी सैलानियों ने निशुल्क स्वेटर नोटबुक पेन पेंसिल फल वितरण किए गए ठंड में स्वेटर पाकर स्कूली बच्चों के चेहरे खिल उठे विद्यालय प्रधानाचार्य देवीलाल और स्कूल स्टाफ व समस्त ग्राम वासियों ने विदेशी सैलानियों का आभार जताया