खुली बैठक में खींचा गांव के विकास का खाका

गोंडा।विकास कार्यो की रूपरेखा तय करने हेतु ग्राम पंचायतों में खुली बैठकों का दौर चल रहा है। इन बैठकों में प्रस्ताव पारित कर पेंशन, नाली,खड़ंजा, पुलिया तथा अन्य राह घाट के मामले तय किए जा रहे हैं।विकास खण्ड इटियाथोक अन्तर्गत ग्राम सभा करमडीह कला की खुली बैठक ग्राम प्रधान श्रीमती कृष्णावती की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में प्रधान कृष्णावती ने नाली, खड़ंजा, पेयजल, शौचालय, हॉट बाजार, वृद्धा पेंशन, विकलांग व विधवा पेंशन की विस्तृत जानकारी दी। ग्राम विकास से सम्बंधित जानकारी ग्राम सचिव ऋषि प्रसाद ने पढ़कर सुनाया। बैठक में हल्का लेखपाल जावेद अहमद, प्रधान प्रतिनिधि लल्लन तिवारी, पंचायत सहायक नगमा खातून समेत ग्रामीण मौजूद रहे।