पिकलबाल के नवीन कोर्ट का उद्घाटन

आज दिनांक 14 नवंबर-2022 को मध्य-प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष माननीय श्री अरुण एस भटनागर, सचिव श्री बलवंत सालुंके, एवं कोषाध्यक्ष श्री अशोक चौहान के मुख्यआतिथ्य �में 5 नवीन पिकलबॉल कोर्ट का उद्घाटन फीता काटकर आईआईएसटी महाविद्यालय परिसर में किया गया साथ ही महाविद्यालय के 45 नवीन सदस्यों ने एसोसिएशन की सदस्यता के प्रमाण पत्र प्राप्त किए।

माननीय अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में सभी को पिकलबॉल क्लब �के नियम के तहत प्रतिदिन खेलने के लिए प्रेरित किया एवं पिकलबॉल खेल के उत्थान एवं विस्तार हेतु सभी सदस्यों से आग्रह भी किया।

डॉ सुखदेव बंबोरिया
अधिष्ठाता, क्रीडा विभाग