चंदौली - चकिया क्षेत्र के इस ग्रामीण अंचल में चलेंगे रोडवेज बस, लोकसभा सत्र के दौरान उठेगा चकिया के इस क्षेत्र का मुद्दा, इस सांसद ने आदिवासियों को दिया आश्वासन

चंदौली चकिया क्षेत्र के मुसाखांड़ स्थित राजा के कोठी के बगीचे में आयोजित आदिवासी बनवासी महासम्मेलन आज दिन रविवार को आयोजित की गई थी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने आदिवासियों वनवासियों को संबोधित करते हुए कहा की यहां की मुख्य समस्याएं रोड पानी सड़क तमाम संसाधन एवं विशेष कानून विशेष पैकेज की व्यवस्था को भी हम लोकसभा सत्र के दौरान मुद्दे को उठाएंगे सांसद ने कहा की उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री से बात करके मुसाखांड़ से चकिया के लिए रोडवेज बस चलाने का आश्वासन दीये सांसद ने कहा कि आदिवासियों वनवासियों का उत्पीड़न अगर किसी भी दरोगा या सिपाही के द्वारा किया गया तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे उनको शासन से शिकायत कर सस्पेंड करेंगे सांसद ने आदिवासियों बनवासियों की छीनी जा रही जमीन के संदर्भ में आश्वासन दिया कि मैं शासन से बात करके जल्द ही यह जमीन आप लोगों के पक्ष में होगा इसकी लड़ाई हम और आदिवासी बनवासी मिलकर लड़ेंगे इस दौरान सांसद ने कहा कि आदिवासी बनवासी के समाज के हर लोग शिक्षित बने तभी जाकर अपने हक की मांग ले सकेंगे कार्यक्रम की अगुवाई जीवन लाल कोल ने किया इस दौरानउपस्थित विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे, सांसद प्रतिनिधि कैलाश नाथदुबे, ब्लाक प्रमुख चकिया शिवेंद्र सिंह, चेयरमैन अशोक बागी, जिलाध्यक्ष उदित नारायण पटेल, विधानसभा अध्यक्ष गुरुदेव चौहान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण सिंह, औरंगजेब खान, बबलू खान ,अनिल सिंह, हरीनारायण उर्फ वैभव आदि लोग उपस्थित रहे