बहराइच:दबंगों की पिटाई से घायल युवक की देर रात हुई मौत, युवक की हुई मौत आधा दर्जन की संख्या में घर में घुसे थे दबंग

बहराइच मोतीपुर थाना अंतर्गत मिहींपुरवा पुलिस चौकी और पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बीच कुछ दूरी पर स्थित ग्राम कुुड़वा के मजरा पाण्डेपुरवा निवासी एक युवक को सटर पर ईट-पत्थर फेंक देने से नाराज दबंगों ने घर में घुसकर जमकर पीटा । बुधवार की देर रात दबंगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल युवक की देर रात मौत हो गई । तड़के सुबह पीड़ित द्वारा घटना की सूचना पाकर मोतीपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची । स्थलीय जांच कर पुलिस टीम ने शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया । प्राप्त सूचना के अनुसार मिहींपुरवा कस्बे स्थित पाण्डेपुरवा गरीब दलित हरिराम का परिवार रहता है । हरिराम के आस-पास ही कस्बे निवासी गल्ला व्यवसाई डल्लू मद्धेशिया का गोदाम स्थित है । स्थानीय सूत्रों के अनुसार उक्त गोदाम में अक्सर देर रात तक पार्टी इत्यादि होता रहता था । बुधवार की देर रात भी व्यवसाई भाइयों के के द्वारा साथियों संग दारु पार्टी मनाई जा रही । पड़ोसी हरीरम का लगभग 25 वर्षीय नशे का आदि मंदबुद्धि पुत्र पप्पू अपने घर की छत पर घूम रहा था । इस दौरान ही पप्पू ने पड़ोसी गल्ला व्यवसाई की तरफ ईट पत्थर चला दिया । पत्थर फेंकने जाने से आक्रोशित बंटी मद्धेशिया अपने बड़े भाई डल्लू मद्धेशिया तथा लगभग आधा दर्जन साथियों सहित पप्पू के घर में घुस गया । नशे में धुत दबंगों द्वारा पप्पू की लात - घूसों , मुक्कों से जमकर पिटाई की गई । बीच बराव करने आए पप्पू के बड़े भाई राजू व उसकी मां कलावती को भी मारा पीटा तथा घर में तोड़फोड़ की । दबंगों ने गाली गुप्ता देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी । भाई और मां के जान बक्स देने की दुहाई देने पर दबंग युवक को मूर्छित अवस्था में युवक को छोड़कर चले गए । मृतक के पिता हरिराम ने बताया कि मेरा पुत्र गंभीर रूप से घायल होने पर बार-बार पानी मांगता रहा और अब जान ना बचने की बात कहता रहा । इलाज के अभाव में देर रात दबंगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई । बृहस्पतिवार की तड़के सुबह परिजनों द्वारा घटना की सूचना मोतीपुर पुलिस को दी गई । घटित घटना की सूचना पाकर मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज उमेश चंद्र सहित मोतीपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची । घटना की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा राहुल पाण्डेय भी घटनास्थल पर पहुंचे । पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा पुलिस टीम के साथ घटना का स्थलीय निरीक्षण कर परिजनों का बयान दर्ज किया गया । पुलिस टीम ने शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया । उक्त घटना के संबंध में मृतक की माता द्वारा गल्ला व्यवसाई बंटी मद्धेशिया सहित चार लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी गई । तहरीर में मृतक की मां द्वारा घर में घुसकर मृतक पप्पू के साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई गई । बीच-बचाव करने पर मां और भाई के साथ भी मारपीट किए जाने व घर में तोड़फोड़ किए जाने की बात भी प्रार्थना पत्र में कही गई है । उक्त घटना के संबंध में पूछे जाने पर मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया की मृतक पप्पू की मां के द्वारा तहरीर मिली है । तहरीर के आधार पर धारा 452,? 323, 504, 506, 427, 304 तथा एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चार अभियुक्तों को नामजद किया गया है । पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है । विधिक कार्यवाही के बाद पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।


मृतक के पिता हरिराम ने बताया की पुलिस के चोरी-छिपे बंटी मद्धेशिया के गोदाम पर जुआ शराब तथा अय्याशी का अड्डा चलता है । आए दिन यहां 12:00 बजे तक महफिल जमी रहती है । पूरा मोहल्ला इन लोगों की कारगुजारियां से परेशान है । इन सब अनैतिक कार्यों का विरोध करना हमारे मंदबुद्धि बालक को भारी पड़ गया ।