कहा गया 15 वर्षो का विकास नगर पंचायत महराजगंज।।

महराजगंज रायबरेली
योगी आदित्यनाथ की सरकार जहां विकास के नाम पर पानी की तरह पैसा बहा रही है वही अगर बात करें नगर पंचायत महराजगंज की तो नालियों में भरा हुआ गंदा पानी एवं जल निकासी ना होने के कारण आज हर घर में एक बीमार पड़ा हुआ है। संक्रमित बीमारियों से जहां लोगों का जीवन खतरे में बना हुआ है वही विकास के नाम पर ढिंढोरा पीटने वाले चेयरमैन एवं सभासदों के द्वारा किया गया विकास इन्हीं गंदी नालियों में बहता हुआ नजर आ रहा है। बड़े-बड़े दावे एवं बड़ी-बड़ी होल्डिंग लगाकर नगर पंचायत की जनता को रिझाने वाले चेयरमैन एवं सभासद चुनाव आते ही सक्रिय होते हैं चुनाव जीतने के बाद निष्क्रिय हो जाते हैं। ग्राउंड जीरो की रिपोर्टिं की गई तो विकास के दावे खोखले साबित हुए बात करते हैं वार्ड नंबर 7 पैगंबरनगर की जहां हर घर में संक्रमित बीमारियों से ग्रसित लोग बीमार पडे हुए हैं। एवं गंदगी का वार्ड में अंबार लगा हुआ है इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।फहीम निवासी पैगंबर नगर ने बताया की नालियों की सफाई ना होने के कारण दो चार लोग हर घर में बीमार पड़े हुए हैं। बात करें अगर रुद्रनगर की तो वार्ड में जहां पर बजबजाती हुई नालियां देखने को मिल रही है तो वहीं शुद्ध पेयजल के लिए लोगो को आधा किलो मीटर चक्कर लगाकर पानी लाना पड़ रहा है बात करने पर वार्ड नंबर 6 रुद्रनगर के संदीप कुमार ने बताया कि नालियां जाम है नालियां जाम होने के कारण संक्रमित बीमारियों से लोग ग्रसित हैं नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई नहीं करवाई जाती जिससे लगातार लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ईमानुल निशा ने बताया कि करीब आधा किलोमीटर दूर से हम लोगों को पानी लाने जाना पड़ता है नगर पंचायत से कई बार शिकायत की गई कि हैंडपंप से बालू और पीला पानी दूषित बनकर निकल रहा है लेकिन नगर पंचायत द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई । जिससे हम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं गांधीनगर में इंटरलॉकिंग की सड़कों के ऊपर से घरों का दूषित पानी बह रहा है इसकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है लोगों ने बताया कि जब ढंग से नालियां नहीं बनेगी तो आखिर पानी सड़क पर ही रहेगा और कहा जयेगा ।

इनसेट____
नगर पंचायत महराजगंज में मौजूदा चेयरमैन सरला साहू चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू लगातार 15 वर्षों से नगर पंचायत की कुर्सी पर विराजमान हैं। लेकिन विकास की जब बात की जाती है वार्ड में बह रहा गंदा पानी और लोगों को शुद्ध पेयजल की भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है बड़े-बड़े दावे करने वालो की जमीनी हकीकत की जांच की गई तो विकास के नाम पर किए जा रहे दावे खोखले साबित हुए।

इनसेट____
चिराग तले अंधेरा
कस्बे की सबसे मुख्य जगह तहसील परिसर के आसपास की लाइटे ना जलना नगर पंचायत महराजगंज के विकास के दावों की पोल खोल रही हैं।

इनसेट____
विकास की खुल रही पोल
दावे हो रहे फेल जहां कचरे का डिब्बा पैगंबर नगर में उल्टा रखा हुआ है। नगर पंचायत महराजगंज के विकास की गवाही दे रहा है तो वही पैगंबर नगर में ही लगा आरो प्लांट लगे लगे जंग खा गया वही तहसील के सामने बनी सुपर मार्केट में लगा आरो प्लांट महज शोपीस बनकर रह गया।

इनसेट___
चौराहों पर लगी बड़ी-बड़ी होल्डिंग में समिटा विकास खुले हुए नालो से जहां आ रही है दुर्गंध वही गटरों के ऊपर ढक्कन ना होने की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है आखिर कौन होगा हादसे का जिम्मेदार।