बहराइच:थारू बाहुल्य गांव पहुंचे रवि शंकर महाराज ने एकता पर दिया बल बोले समुदाय के बहकावे में न आएं, न छोड़े अपना धर्म

बहराइच मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित थारू बाहुल्य बलई गांव में पंचवटी श्री सीताराम आश्रम के तत्वाधान में रवि शंकर महाराज की ओर से कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें थारू समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मेहनत से आगे बढ़ें। किसी भी दूसरे धर्म के लोगों के बहकावे में आकर अपना धर्म न छोड़े।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के थारू बाहुल्य बलई गांव में अक्सर धर्म परिवर्तन की बात सामने आई है । इसको देखते हुए पंचवटी श्री सीताराम आश्रम के तत्वाधान में संशकारशाला का शुभारंभ बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि रविशंकर महाराज और विशिष्ट अतिथि सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष घनश्याम सिंह ने उद्घाटन किया । उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए रविशंकर ने कहा युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे। साथ ही किसी के बहकावे में न आए । मेहनत करके आगे बढ़ने का प्रयास करें । किसी के बहकावे में आकर अपने और समाज का नुकसान होता है । थारू समाज के लोगों अपने बीच रविशंकर महाराज को पाकर काफी खुश दिखे । इस
अवसर पर सुधीश अग्रवाल, शशांक सिन्हा, इंद्र बहादुर सिंह, हरि शंकर शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, दीनानाथ गुप्ता , उमेश शाह , राधेश्याम मौर्या, बाबूलाल शर्मा, सुरेश जी, राजन जी, रत्नेश त्रिपाठी, विजय बहादुर, रोहित गुप्ता, विनोद गुप्ता, सुरेश यादव, राम दयाल, गोपाल, मनीराम, सुरेश कुशवाहा, राम दयाल विश्वकर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।