गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा हवा-हवाई

गोंडा।सड़कों को पंद्रह जून तक गड्ढा मुक्त करने का सरकारी दावा हवा हवाई साबित हो रहा है।ग्रामीण अंचलों की अरसे से बदहाल सड़कें अब अस्तित्व खोने के कगार पर पहुंच रही हैं।कई जगहों पर उखड़ी गिट्टियां राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी हैं।मरम्मत कब होगी इसे बताने वाला कोई नहीं है।इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत बाबागंज मार्ग पर स्थित शंकर चौराहे से बहोरीपुर व परसिया गांव से होते हुए गोसेंद्रपुर तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।जिसमें बरसात का पानी जमा होने से आवागमन में दिक्कत तो रहती ही है, दूसरे दुर्घटना की संभावना भी अधिक बढ़ जाती है।मनोज, सालिकराम, दुलारे,वहीद, हसीब,आदि का कहना है कि सरकारी फरमान को विभागीय जिम्मेदार झूठा साबित करने पर तुले हुए हैं,अन्यथा सड़कें समय से गड्ढा मुक्त हो जाती।वहीं इटियाथोक कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन की सड़क का निर्माण कई साल पूर्व कराया गया था,मगर वर्तमान में उसकी दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है।बड़े-बड़े गड्ढे व पत्थर राहगीरों को चुटहिल कर रहे हैं।जबकि उक्त मार्ग दर्जनों गांवों समेत ब्लाक,सीएचसी,थाना व जनपद मुख्यालय आने जाने का प्रमुख मार्ग है।दूसरी ओर कस्बा इटियाथोक से तेलियानी गांव को जाने वाली सड़क खस्ता हाल है। दिनेश मौर्य, बरसाती, तय्यब चौधरी,अली अहमद, सालिकराम चौरसिया, बाबादीन आदि ने सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।