डाँ प्रज्ञा त्रिपाठी ने किया स्थलीय निरीक्षण

बहराइच - आज दिनांक 8 नवंबर 2022 को डाँ प्रज्ञा त्रिपाठी एमएलसी द्वारा नगरसेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर क्षेत्र में साफ सफाई कूड़े का उठान व संचारी रोग नियंत्रण हेतु एंटी लारवा का छिड़काव और फागिंग की स्थलीय स्थिति का निरीक्षण किया साथ ही नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बालमुकुंद मिश्रा को इस पखवाड़े को बृहद रूप से चलाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए साथ ही नगर पालिका परिषद में कूड़ा निपटान हेतु बन रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट के निर्माण का औचक निरीक्षण किया व डीपीएम गौतम मिश्रा स्वच्छ भारत मिशन द्वारा प्लांट के बारे में जाना मिश्रा जी द्वारा बन रहे 75 TPD क्षमता के प्लांट बारे में बृहद रूप से जानकारी दी गई साथी निर्माण कार्य का जायजा किया गयाश्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी द्वारा नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वह प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान वा पखवाड़े में सहयोग करें वसफाई बनाए रखें। इस दौरान सुरेश गोविंद सफाई निरीक्षक देवेंद्र धीमान गौतम मिश्रा डीपीएम फहीम खान सफाई नायक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।