एसडीएम ने की स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा जनजागरूकता पर दिया जोर।

बहराइच के पयागपुर तहसील मुख्यालय पयागपुर में उपजिलाधिकारी अश्वनी पाण्डेय की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन बीपीएम अनुपम शुक्ल ने किया।बैठक में क्षयरोग नियंत्रण, फाइलेरिया मुक्ति, कुष्ठ रोग नियंत्रण, कुपोषण की रोकथाम, एनीमिया मुक्त भारत, एंटीलार्वा दवा छिड़काव, नियमित टीकाकरण अभियान और रोगी कल्याण समिति से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।एसडीएम अश्वनी पाण्डेय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियानों को पूरी गंभीरता से लागू किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं।उन्होंने कहा कि दिमागी बुखार, खांसी, जुकाम, क्षय रोग जैसे संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा बहुओं, कोटेदारों और ग्राम प्रधानों को अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने घर-घर सर्वेक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देने और सफाई एवं शुद्ध पेयजल के महत्व के प्रति समाज को जागरूक करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले।बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई।इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक पयागपुर डॉ. धीरेंद्र तिवारी, डॉ. प्रवीण पांडेय, अमर सेन गुर्जर, अनुराग पाठक, सीडीपीओ विमला कुमारी, बीपीएम प्रतिभा सोनकर, इमरान अली, डब्ल्यूएचओ एफएम अविनाश अवस्थी और वैभव शुक्ल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।