बहराइच:नानपारा कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने कार्तिक पूर्णिमा पर नदी घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये

बहराइच:नानपारा मेंकार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को नानपारा के तकिया सरयू नदी तट पर गंगा स्नान करने के लिए आस्थावानों की भीड़ उमड़ पड़ी। घाट पर मेला भी लगा। भोर से ही हर-हर गंगे, नमामि गंगे व हर हर महादेव के उद्घोष से माहौल भक्तिमय हो गया। दूरदराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई सूर्यदेव को जल अर्पित कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। मानना है कि सनातन धर्म परंपरा में कार्तिक मास में पड़ने वाली कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन देव दीपावली का पर्व मनाने के साथ ही भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि गंगा में स्नान दान, पुण्य करने वाले सुखी रहते हैं। उनके कष्टों को मां गंगा हर लेती हैं। इस दौरान नदी घाट पर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए। साथ नदी घाट पर लगे मेले का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान मेला की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस कर्मी तैनात रहे।