भैरव मंदिर टॉडगढ़ मैं संध्याकालीन आरती में उमड़ा जनसैलाब

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 7 नवंबर जिले के सीमा से सटे अजमेर जिले के ब्यावर तहसील अंतर्गत टॉडगढ़ कस्बे में भैरवधाम मंदिर में छोटी दीपावली पश्चात आए शनिवार की आरती में जनसैलाब उमड पडा | स्थान पर आस्था रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार दक ने बताया कि बडी आरती दर्शनार्थ दूर दराज के क्षेत्रों सहित आसपास के सैंकडो श्रद्दालु सुबह से ही पहुंचने प्रारंभ हो गए| उपासक विद्याप्रकाश पडियार ,रतनलाल सेन एवं कपिल पडियार द्वारा पूर्ण विधि विधान व पूजा उपासना से की गई | संध्याकालीन आरती मेंं शामिल होकर जय जय टॅाडगढ भैरवदेव री आरती,हम सब मिलकर गांवा जी | आरती यामें बेगा आवो जी ,आवो भैरूजी पधारो भैरूजी आदि के सुमधुर संगान के साथ आव्हान किया | ढोल नगाडों की तेज धुन के बीच एक घंटे से अधिक समय चली आरती में श्रद्दालु तन्मयता से जुटे रहे | भैरवधाम से जुडे रमेश बोहरा ने बताया कि चैन्नई, मद्रास, सूरत, मुम्बई, दिल्ली,हैदराबाद सहित राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के दूरदराज तथा आसपास के क्षेत्रों से श्रद्दालु दर्शनार्थ एवं अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचे जहां आरती पश्चात उपासक विद्याप्रकाश पडियार ,रतनलाल सेन एवं कपिल पडियार ने समाधान उपाय प्रदान किये | उल्लेखनीय है कि इस स्थान पर शनिवार का दिन अत्यधिक महत्व रखता है तथा विशेषकर कैंसर पीडि़तों एवं चर्म रोगियों को अत्यधिक राहत मिलने से लोगों का विश्वास दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।कैंसर एवं चर्म रोग के ऐसे अनेक रोगी जिन्हें इलाज कराने पर भी लाभ नही मिला उन्हें इस स्थान पर अपनी व्याधि दूर करने की प्रार्थना लेकर पहुंचने पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो रहा है |


परिसर में भव्य मंदिर निर्माण का कार्य भी चल रहा है जिसकी देखरेख हेतु एक समिति बनी हुई है जिसके अध्यक्ष देवगढ़ निवासी राजेन्द्र सेठिया सचिव रमेश चन्द्र बोहरा भीम है सेठिया ने बताया कि यहां पर आने वाले समय में श्रद्धालुओं के लिए भोजनशाला, धर्मशाला तथा गौशाला का निर्माण भी जनसहयोग से प्रस्तावित हैं।