जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मेगा कैम्प के माध्यम से जन सामान्य को किया जागरूक

कासगंज। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में सैय़द माउज़ बिन आसिम जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज के निर्देशन से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज द्वारा संचालित अभियान कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिक के सशक्तिकरण एवं हक हमारा भी है के तहत दिनांक 6 नबम्बर 2022 को विकास खण्ड सोरों जनपद कासगंज में मेगा कैम्प का आयोजन किया गया।

मेगा कैम्प (वृहद शिविर) की अध्यक्षता अनुपमा सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज द्वारा की गयी। मेगा कैम्प में जनपद कासगंज के सभी विभागों के द्वारा आमजनमानस के लिये संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाये गये। जिससे मेगा कैंप में आने वाले जनमानस को एक ही स्थान पर सभी योजनाओं की जानकारी दी जाये, साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज द्वारा विभागीय समस्या को आयोजित वृहद कैम्प में निस्तारित कराने का भी कार्य किया गया। कार्यक्रम में विधिक सहायता, राष्ट्रीय लोक अदालत, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के स्टॉल लगाकर जन सामान्य को जागरुक किया गया।

कार्यक्रम में अजय यादव तहसीलदार कासगंज, दिनेश कुमार मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी सोरों, दीप कुमार पंत क्षेत्राधिकारी सहावर, स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण विभाग अधिकारी, कृषि अधिकारी, श्रम अधिकारी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी आदि अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा आम जनमानस को संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा योजनाओं से अवगत करा कर जागरुक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज द्वारा पराविधिक स्वयंसेवक गण के सहयोग से उपस्थित जनसामान्य को विधिक सेवाओं की योजनाओं एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के पैम्पलेट वितरित कर जागरुक किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र पाल सिंह बैस द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मनीष अग्रवाल तथा केशव मिश्रा पैनल अधिवक्ता, दिनेश कुमार मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी सोरों एवं समस्त विभागों के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण का सहयोग रहा।