बहराइच में ग्राम समाज की पुरानी नर्सरी में लगे पेड़ों पर बिना नीलामी चल रहा आरा, ग्रामीणों ने तहसीलदार से की शिकायत

बहराइच मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत मटेही कला की ग्राम सभा की जमीन पर काफी पुराने लगे सागवान एवं शीशम के पेड़ों का अवैध तरीके से कटान किया जा रहा है । ग्राम समाज की जमीन पर नर्सरी में लगे पेड़ों के कटान किए जाने की लिखित शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने तहसीलदार से कर कार्यवाही की मांग की है । प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत मटिही निवासी अशोक कुमार पुत्र नानहूराम पूर्व प्रधान ने प्रार्थना पत्र तहसीलदार को देकर अवगत कराया है कि मटिही ग्राम सभा की जमीन पर लगे पुराने सागवान एवं शीशम के पेड़ों पर बिना नीलामी किए हुए ही उसे अवैध तरीके से का कटान कराया जा रहा है । ग्रामीणों के लिखित शिकायत पर तहसीलदार ने थाना प्रभारी मोतीपुर को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश किया है । अवैध कटान के संबंध में चकिया बंद रेंज के वन क्षेत्राधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि चुकी राजस्व ग्रामसभा का मामला है । इसलिए इस पर कार्रवाई लेखपाल के माध्यम से की जा रही है । कटान को रुकवा दिया गया है । कटे हुए लकड़ी के वोटों को सुपुर्दगी में रखवा दिया गया ।