चंदौली- शहाबगंज, दो कि॰ ग्रा॰ नाजायज गाजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, लेकिन गाजा का व्यापार कर रहे इन लोगों पर क्यों है मेहरबान

चंदौली- शहाबगंज, पुलिस अधीक्षक महोदय हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार वांछित/वांरंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक- 16.01.2020 को थाना शहाबगंज प्र0नि0 अवनीश कुमार राय मयहमराह फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि मसोई पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा नाम पता पुछते तलाशी ली गई जिसके कब्जे से 2 किग्रा0 गांजा बरामद अभियुक्त रविन्द्र सिंह पुत्र स्व. रामसखी नि0 मसोई थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया जिसे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 2/2020 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी आपको बता दें की शहाबगंज थाने के अंतर्गत खुले बाजार में रोड के समीप जो गाजे का व्यापार कर रहे व्यक्ति पर क्यों रहम दिखा रही शहाबगंज थाने की पुलिस आखिर क्यों, हालांकि कई सालों से यह व्यापार अवैध गाजे का धंधा होते हुए चले आ रहा है आखिर कौन दे रहा है इसको पनाह यह बात ऊपर के प्रशासनिक अधिकारियों को सोचना चाहिए जब इस मामले को थाना प्रभारी शहाबगंज के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बंद कराने का हवाला दिया