बहराइच:दीपावली मनाने घर आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

बहराइच:मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मोतीपुर निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सिंह जो गाजियाबाद में नौकरी करते हैं । दीपावली पर्व पर वह अपने घर त्यौहार मनाने के लिए जा रहे थे । घर जाते समय मोटरसाइकिल सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई । प्राप्त सूचना के अनुसार मोतीपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सिंह ने बताया कि मेरे भाई जितेंद्र सिंह जो गाजियाबाद में सर्विस करते हैं । वह त्यौहार मनाने के लिए घर आ रहे थे । घर आते समय लगभग 11:00 बजे नैनिहा के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई । जिससे मेरे भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । इस संबंध में मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के माध्यम से सूचना मिली है । मोतीपुर पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है ।