राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एल्बेंडाजोल गोली खाकर बच्चों ने दिया संदेश

धौलपुर।राष्ट्रीय मुक्ति दिवस के पश्चात आज आयोजित मॉकअप राउंड के दौरान विपरपुर स्कूल के कुल 718 विद्यार्थियों ने एल्बेंडाजोल टेबलेट खाकर संदेश दिया। विपरपुर स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में व्याख्याता अतुल चौहान ने बच्चों को साफ सफाई रखने, हाथ धोकर खाना खाने, नंगे पैर न खेलने और खुले में शौच न करने की सलाह दी, क्योंकि इस कारण ही परजीवी कृमि बच्चों के पेट में पहुंच जाते हैं जिससे अमीनिया, वजन में कमी, कमजोरी, कुपोषण की समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने बताया कि हो सकता है कृमि संक्रमण के प्रभाव तुरंत दिखाई ना दें, लेकिन वे बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और संपूर्ण विकास को लंबे समय तक नुकसान पहुंचा सकते हैं, अतः अल्बेंडाजोल कृमि संक्रमण की रोकथाम करती है।कृमि नियंत्रण के विद्यालय प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि 6 वर्ष से 19 वर्ष तक के प्रथम दिवस पर 417 बच्चों और मौका दिवस पर 301 बच्चों ने टेबलेट का सेवन किया, उन्होंने बच्चों से नाखून साफ रखने, साफ पानी पीने, खाने को ढककर रखने, साबुन से हाथ धोने आदि व्यक्तिगत स्वच्छता रखने को कहा। इस अवसर पर कक्षाध्यापक मुकेश कुमार ने कृमि नियंत्रण के फायदों में बौद्धिक विकास में सुधार, कार्य क्षमता में वृद्धि, बेहतर पोषण स्तर को बताते हुए बच्चों को लाभकारी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर व्याख्याता अनिल सक्सेना, भगवती प्रसाद, पंकज, बनवारी लाल, अशोक कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।