स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहें-जयवीर पोसवाल

धौलपुर । जिले के बाड़ी रोड रोड पर प्रोटीन हब सोप का उद्घाटन कार्यक्रम किया गया इसमें उद्घाटन कर्ता के रूप में अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा करौली प्रभारी जयबीर पोसवाल ऑल इंडिया फिटनेस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के नेशनल जनरल सेक्रेट्री महफूज आलम आगरा पूर्व सभापति कमल कंसाना गुरिंदर सिंह कंग उर्फ गिन्नी रहे।प्रोटीन हब शॉप का उद्घाटन करते हुए जयवीर पोसवाल ने कहा की आज के युवाओं का बॉडी बिल्डिंग के प्रति रुझान बढ़ रहा है फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ी है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग और जागरूक रहना चाहिए स्वस्थ शरीर के लिए हमें हमेशा समय पर खाना स्तर पर मीटिंग और शरीर की जरूरत अनुसार खाने पीने का ध्यान रखना चाहिए। ऑल इंडिया फाइनेंस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन नेशनल जनरल सेक्रेट्री महफूज आलम ने कहा कि मैंने बॉडीबिल्डिंग को नजदीक से देखा है इसके लिए बहुत बड़ी मेहनत की जरूरत होती है युवाओं से अपील करना चाहूंगा कि इसके लिए किसी जानकार या टर्नर की सलाह के अनुसार ही बॉडीबिल्डिंग की तैयारी करें आज बॉडी बिल्डिंग में बड़े-बड़े स्कोप है इससे आपको रोजगार भी मिल सकता है और स्वस्थ भी रहेंगे। पूर्व सभापति कमल कसाना ने कहा कि हमें हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और समय-समय पर चेकअप की कराएं जिससे कोई कमी आती है तो पता लगता है और हमेशा ट्रेनर की राय पर ही आप बड़ी बिल्डिंग का वर्कआउट करें। गिन्नी कंग ने कहा कि मैं भी अपने आप को फिट रखने के लिए वर्कआउट करता हूं और एक ट्रेनर की सलाह अनुसार करता हूं तो मेरी तो सभी युवा साथियों से यही अपील है कि आप लोग भी स्वस्थ रहने के लिए वर्कआउट अवश्य करें लेकिन वर्कआउट में लापरवाही नहीं ट्रेनर के अनुसार ही करें क्योंकि बॉडी बिल्डिंग के लिए हमें बहुत बड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है जिससे हम सही तरीके से करेगे तो आपको कोई इंजरी नहीं होगी और शरीर भी स्वस्थ रहेगा। आकाश गुर्जर ने कार्यक्रम में पधारे लोगो का आभार व्यक्त किया।इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व उपसभापति निशांत चौधरी, रामबोल गुर्जर, बहादुर सिंह , राजकुमार त्यागी ,नारायण सिंह परमार अमित ठाकुर , देवराज , डॉ. जगदीश प्रसाद, हेमंत कुशवाह, हिमांशु राणा, फैजान खान आदि लोग मौजूद रहे।