ख़राब पड़ी पुलिया को बनाने के रालोद के प्रदेश अध्यक्ष ने किया पैदल मार्च

तंबौर (सीतापुर) ) तंबौर लहरपुर मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त पुल को जल्द बनाये जाने को लेकर मंगलवार को कस्बा तंबौर से गोबरहिया पुल तक विभिन्न संगठनों ने पदयात्रा निकालकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया ।हालांकि इसकी जिलाधिकारी सीतापुर को पहले से अवगत कराया गया था । पदयात्रा दोपहर कस्बे से बेहटा सुमली होते हुए जब नाउन पुरवा के पास पहुंची तभी नायब तहसीलदार लहरपुर दिलीप कुमार व थाना प्रभारी सुरेश पटेल ने उन्हें मिलकर समस्या के समाधान के लिए दो हफ्ते का समय मांगा जिसे मानते हुए नेताओं ने पदयात्रा स्थगित कर दी ।मालूम हो कि तंबौर मार्ग पर मतुआ से आगे गोबरहिया की पुलिया बीते डेढ़ साल से क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन के लिए बन्द है ।सैकड़ों की संख्या में रोजाना लहरपुर व सीतापुर जाने वाले वाहनों को मतुआ से वाया मुगलपुर सैतियापुर पिडुरिया होकर सिंगल रोड से चलाया जा रहा था ।लेकिन तेज बारिश की चपेट में आकर इस मार्ग में मतुआ के आगे पुलिया टूट जाने व पिडुरिया के पास सड़क पर पानी क्रॉस हो जाने से यह मार्ग भी बाधित हो गया ।लगातार छः दिनों से चौपहिया वाहनों के लिये यह रास्ता पूरी तरह बंद है जिसके सुधार के लिये कोई प्रयास न किये जाने से इस क्षेत्र के रोजाना जरूरी कामकाज के लिये जाने वाले यात्रियों के सामने संकट खड़ा हो गया है ।जबकि पैदल, साईकल व दुपहिया वाहन अभी भी क्षतिग्रस्त गोबरहिया पुलिया से होकर गुजरने को मजबूर हैं ।
इस समस्या की ओर ध्यान दिलाने के लिये मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल, आर0 पी0 सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष आरिफ मसूद ,प्रसपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, सपा के जहीर अब्बास, तौकीर अहमद उर्फ अल्लन, पूर्व चैयरमैन इश्तियाक ख़ान, मेराज प्रधान, शाहआलम, हाजी शामून, पी0 के0 दीक्षित, कुल्लन खान, मो0 तैश खां, कामरान ठेकेदार, बुद्धु खां, फ़राज़ अहमद, जावेद नेता, शाहजमन खान, जावेद सभासद, जावेद असद के साथ अन्य तमाम लोगों ने पदयात्रा निकाली ।