चंदौली- पुलिस का सराहनीय कार्य पच्चीस खोए हुए मोबाइल को किए बरामद सौपे उनके मालिक के हवाले

चन्दौली- के विभिन्न थाना क्षेत्र के लोगों के खोए मोबाइलों �के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक चन्दौली को मिल रहे प्रार्थना पत्रों पर उनके द्वारा जनपदीय सर्विलांस सेल को मोबाइलों की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में सर्विलांस सेल द्वारा विभिन्न कम्पनियों के कुल 25 मोबाइल फोन बरामद किये गये थे, जिन्हें आज दिनांक 16/01/2020 को अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली प्रेमचन्द द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया। अपनी मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी छलक उठी सभी ने कहा कि हम सब तो आस ही छोड़ चुके थे कि अब कभी दुबारा हमारा मोबाइल फोन हमें मिलेगा, लेकिन चन्दौली पुलिस ने आज हमें हमारा मोबाइल अथक परिश्रम से खोज कर पुनः वापस लौटाया इसके लिए पूरे चन्दौली पुलिस टीम का आभार व धन्यवाद।