कोहकामेटा संकुल में लगा टी एल एम मेला*

केशकाल। जिला शिक्षा कार्यालय के निर्देशानुसार विकासखंड केशकाल के समस्त 39 संकुल में टी एल एम मेरा लगाया गया जहां बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। इसी तारतम्य में संकुल केंद्र कोहकामेटा में भी यह आयोजन किया गया। जिसमें 5 प्राथमिक शाला है एवं दो माध्यमिक शाला के बच्चों ने हिस्सा लिया ।बच्चों ने शिक्षकों के सहयोग से कई प्रकार की सीखने सिखाने के मॉडल बनाएं जिनमें सौर ऊर्जा से संचालित क्रेशर मशीन, बैटरी से संचालित रोपवे , अक्षर ज्ञान चार्ट गुणा भाग के नियम सौर मंडल ग्रीन हाउस प्रभाव आदि के मॉडल बनाए गए थे। निर्णायक की भूमिका में श्रीमती किरण जैन व्याख्याता ने कहा की समस्त मॉडल शिक्षाप्रद है किसी एक का चयन किया जाना उचित नहीं होगा सारे बच्चों का प्रयास सराहनीय रहा और सभी मॉडल सीखने सिखाने हेतु उपयोगी है इसी प्रकार से अगले वर्ष भी नए थीम पर मॉडल बनाने के लिए प्रेरणा दी। संकुल समन्वयक शोएब अली , व्याख्याता लोकेश गायकवाड, रूपधर तामो , एल डी दुबे,श्यामलाल शोरी, भरत राजपूत,शकुंतला कुदराम,माहेश्वरी सिन्हा,सावन सोनवानी,हितेंद्र केमरो,अशोक नाग ने आयोजन सफल बनाने हेतु सहयोग किया।