कन्नौज: जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की चलेगी मुहिम

डिप्टी कलेक्टर गरिमा सिंह ने बैठक कर दिए माइक्रो प्लानिंग के निर्देश

कन्नौज। जिले के समस्त कुपोषित बच्चों को सुपोषित कर जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की पहल के तहत आज उपजिलाधिकारी गरिमा सिंह की अध्यक्षता में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों/प्रभारियों की बैठक कर समस्त कुपोषित/अतिकुपोषित/सैम/मैम श्रेणी के बच्चों की जिला चिकित्सालय में जांच कराने तथा भर्ती योग्य बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराकर उनकी गहन चिकित्सा देखभाल के निर्देश दिए गए।

अभियान के तहत प्रत्येक परियोजना के कुपोषित/ अति कुपोषित/सैम व मैम श्रेणी के बच्चों की सूची बनाकर योजनाबद्ध ढंग से एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा जाएगा तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण के भर्ती योग्य बच्चों को भर्ती कराया जाएगा। 14 दिवस की चिकित्सा अवधि के बाद भीआंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा उनका गहन अनुश्रवण कर उन्हें पुनः कुपोषित होने से बचाने के प्रयास होंगे जिससे जनपद में कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे । मुहिम में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग तथा चिकित्सा विभाग दोनों ही समान रूप से भागीदार व उत्तरदाई होंगे ।

उप जिला अधिकारी गरिमा सिंह द्वारा समस्त परियोजना अधिकारियों को अपनी परियोजना हेतु माइक्रो प्लान तैयार कर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से समन्वय कर कार्य करने तथा नियमित अनुश्रवण व भ्रमण कर योजना को सफल बनाने के निर्देश दिए गए।