कन्नौज: ’उत्तर प्रदेश विधान परिषद ‘‘याचिका समिति‘‘ की समीक्षा बैठक सम्पन्न’

याचिका समिति के सन्दर्भो के लिए विशेष सेल गठन का निदेश

कन्नौज। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की ??याचिका समिति?? के सभापति अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में आज समीक्षा बैठक सर्किट हाउस स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने याचिका समीति के सभापति एवं सदस्यगणों का जनपद में हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

जनपद में याचिका समिति के समक्ष एवं विचारार्थ लोक निर्माण विभाग एवं जिला पंचायत से सम्बन्धित प्रकरणों की एक-एक कर समीक्षा की गयी। जिसमें लोक निर्माण विभाग के 02 प्रकरणों में निर्देश दिए गये कि इसकी आख्या जिलाधिकारी के माध्यम से समिति को भेजी जाए एवं जिला पंचायत के सभी 03 प्रकरणों को निस्तारित किया गया। सभापति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि याचिका समिति द्वारा भेजे गए विभिन्न संदर्भों के त्वरित निस्तारण के लिए जनपद में एक विशेष सेल का गठन किया जाए, जिससे प्रकरणों की निगरानी और अनुपालन प्रभावी हो सके।

समिति द्वारा प्रेषित संदर्भ और याचिकाओं का निस्तारण संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ किया जाए और उसकी सूचना समिति को समय पर भेजी जाए। उन्होनें निर्देश दिये कि वन विभाग नदियों के किनारे वृक्षारोपण/नमोवन/ मियावाकी वन/हरी शंकरी आदि लगवाए। इसके उपरान्त समिति के सभापति एवं सदस्यगणों ने कन्नौज के विख्यात गौरी शंकर मंदिर के दर्शन किये।बैठक में याचिका समिति के सदस्य रमा निरंजन, अनूप कुमार गुप्ता, मुकुल यादव, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अफसर अर्पित कुमार, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।