स्वामी विवेकानंद की संदेश यात्रा को लेकर बैठक आयोजित

बाड़ी। आगामी 24 नवंबर को बाड़ी में आने वाली स्वामी विवेकानंद की संदेश यात्रा को लेकर एक बैठक का आयोजन । किया गया बैठक में स्वामी विवेकानंद केंद्र के प्रांतीय संपर्क प्रमुख दिनेश खंडेलवाल ने बताया कि इस वर्ष भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण हुए हैं अपनी मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए सर्वस्व समर्पण कर देने वाले भारत माता के वीर सपूतों के बलिदान से प्राप्त स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने का अनुपम अवसर हमारे समक्ष है इसी प्रकार योग संस्कार और स्वाध्याय के माध्यम से मनुष्य निर्माण करते हुए उनकी क्षमता व सामर्थ्य को राष्ट्र के निर्माण में प्रेरित करने के ध्येय को लेकर ओजस्वी संत स्वामी विवेकानंद के राष्ट्रउत्थान में जुट जाने की प्रेरणा देने वाले प्रेरणादाई संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेकर सेवारत अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के महत्वपूर्ण अवसर पर विवेकानंद संदेश यात्रा का आयोजन संपूर्ण राजस्थान में करने जा रहा है ।स्वामी विवेकानंद का राजस्थान से अटूट एवं प्रेरणास्पद संबंध रहा है और राजस्थान के प्रति उनका प्रेम ही था कि उन्होंने खेतड़ी के महाराजा अजीत सिंह के द्वारा प्रदत्त नाम विवेकानंद को धारण किया और इसी नाम से उनकी कीर्ति संपूर्ण विश्व में फैली और साथ ही राजस्थान की वेशभूषा राजस्थानी पगड़ी को को धारण करके स्वामी विवेकानंद ने राजस्थान के पहनावे को पूरे विश्व में गौरवान्वित किया । संभाग प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा खेतड़ी से प्रारंभ होकर के 23 नवंबर को धौलपुर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी इस यात्रा में स्वामी विवेकानंद का रथ एवं अन्य वेशभूषा से सुसज्जित झांकियां रहेंगी।इस यात्रा को लेकर के एक समिति का गठन किया गया एवं व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में डॉ. शिवदयाल मंगल, अनिल गोयल, गिरीश शर्मा, शिवशंकर बिंदल,अंजनी पराशर, रामअवतार शर्मा, भगवान सहाय शर्मा, राम कुमार मीणा ,दिनेश गुर्जर, दारा सिंह पचोरी, गोविंद मंगल, राजवीर जाटव, धर्मराज गुर्जर, जितेंद्र जादौन,सरदार प्रेम सिंह , मुकेश चंद्र शर्मा , प्रमोद गर्ग , रामदास तरुण, राहुल कौशल मौजूद थे।