क्लस्टर मेंटल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

स्कूल रेडीनैस प्रोग्राम द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को स्कूल के प्रति आकर्षित करें- गर्ग

धौलपुर।समग्र शिक्षा अभियान धौलपुर के तत्वाधान में सहेली प्रशिक्षण केंद्र धौलपुर में जिला स्तरीय क्लस्टर मेंटर डेवलपमेंट प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक अतुल चौहान, सुभाष परमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गर्ग ने बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की शिक्षकों में समझ विकसित करने के साथ सरकारी स्कूलों में नव प्रवेशी बच्चों में आवश्यक दक्षता प्राप्त करने के लिए स्कूल रैडीनैस प्रोग्राम प्रभावी रूप से लागू करने की प्रशिक्षकों से अपील की। उन्होंने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में जिले के न्यून प्रगति वाले लर्निंग आउटकम के सुधार हेतु संकुल स्तर पर कार्य योजना बनाने के निर्देश देते हुए उन्हें स्कूल स्तर पर क्रियान्वित कराने के प्रयास करने को भी कहा।प्रशिक्षण में सहायक परियोजना समन्वयक बबीता पाराशर ने एफ एल एन के अंतर्गत बाल वाटिका से लेकर कक्षा 3 के सीखने के लक्ष्यों को बताते हुए ग्रेड 1 और ग्रेड में संचालित सतत एवं व्यापक आकलन को सीखने के प्रतिफल से जोड़ने को कहा। प्रशिक्षण व्यवस्थापक बलबीर सिंह राणा कार्यक्रम अधिकारी ने ब्लॉक और संकुल स्तर पर इन कार्यशाला के आयोजन की कार्य योजना प्रस्तुत की। प्रशिक्षण में सर्वेक्षण के कौशल आधारित प्रश्नों पर दिमान सिंह, संदीप शर्मा, राजेश महेश्वरी, माता प्रसाद, महावीर, लक्ष्मण सिंह ने प्रस्तुति दी। प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से प्रशिक्षकों ने भाग लिया।