भारतीय समन्वय संगठन द्वारा बहुजन नायक मान्यवर कांशी राम साहब के 16 वें परिनिर्वाण दिवस पर दी विनम्र श्रद्धांजलि

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के दलितों के नायक बामसेफ ds4 व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक तथा जन्मदाता के परिनिर्वाण दिवस पर भारतीय समन्वय संगठन लक्ष कमांडर द्वारा श्रद्धांजलि दी गई लक्ष्य कमांडर में समस्त महिलाओं के उत्थान के लिए आवाज उठाई जाती है साथ ही साथ समाज में दबे कुचले गरीब शोषित व पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाने के लिए यह संगठन सदैव हर परिस्थिति में तैयार रहता है इस संगठन का एक नारा भी है"भारत में जातिवाद सबसे बड़ा आतंकवाद"का नारा देकर लोगों में उत्साह और एकता की भावना को कायम करने का जज्बा और जुनून दिलाती है। चेतना राव लक्ष्य कमांडर ने संवाददाता से बात की तो बताया कि यह संगठन संविधान निर्माता विश्वरत्न बोधिसत्व परम पूजनीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताएं रास्तों पर निर्वाह करता है साथ ही साथ यह भी कहा कि दलितों के महानायक वह बाबा साहब के बताएं पर चलने वाले परम पूंजनी मान्यवर कांशी राम साहब जी के दिखाए मार्ग पर चलना हम दलितों व पिछड़ों का मूल कर्तव्य है और आज हमारे बीच मान्यवर कांशी राम साहब हम सभी दलितों व पिछड़ों को छोड़कर जाने किस दुनिया को चले गए फिर भी उनके बताए मिशन व कारवां को हम सभी आगे बढ़ाने का सदैव तत्पर रहते हैं।

लक्ष्य के कमांडर्स द्वारा बहुजन नायक मान्यवर कांशी राम के सम्मान में पूरे जोश के साथ नारा लगाते हुए निकाली रैली:- भारतीय समन्वय संगठन लक्ष्य द्वारा 9 अक्टूबर 2022 को बहुजन नायक मान्यवर कांशी राम साहब के 16वें पर निर्माण के अवसर पर रायबरेली से कांशी राम स्मारक पार्क में आयोजित होने के लिए लक्ष्य कमांडरों द्वारा लखनऊ पहुंचकर उस रैली मैं शामिल हुए और लक्ष्य के कमांडरों ने बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम के सम्मान में अपने पूरे जोश के साथ नारा लगाते रहे ?

लक्ष्य कमांडर विजय लक्ष्मी गौतम ने संवाददाता से रूबरू होते हुए:-भारतीय समन्वय संगठन लक्ष्य के कमांडरों द्वारा बहुजन नायक मान्यवर कांशी राम के परिनिर्वाण दिवस पर विजय लक्ष्मी गौतम ने संवाददाता से रूबरू होते हुए कहा कि वह हमारे देश के महापुरुष थे उन्होंने अपने जीवन काल में अनेकों लड़ाइयां लड़ी और संघर्ष करते रहे इस लड़ाई यों में उन्होंने कई बुराइयों का सामना भी किया। मान्यवर कांशी राम साहब के इस 16वें पर निर्माण दिवस के अवसर पर हम सभी दलितों व पिछड़ों शोषितों-वंचितों के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन निछावर किया जिससे आज हमारा समाज सभी स्थानों पर बराबरी का दर्जा मिला है और राजनीति में भी बराबरी का दर्जा दिलाने वाले मान्यवर कांशी राम साहब जी ने अपने जीवन को पूरे संघर्षों के साथ निछावर किया और साथ ही साथ बामसेफ bs4 तथा डीएसपी जैसी महा पार्टी को बनाकर हम सबके हक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार किया।

मान्यवर चाहत के इस 16 वें परिनिर्वाण दिवस पर भारत देश के समस्त दलित व पिछड़े लोगों ने उनकी परिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा वा फोटो पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।