आकाशीय विजली से चारवाह झुलसा

मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव प्रेमपुर निवासी जर्मन सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह आकाशीय विजली की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये।

आनन फानन में परिजन उन्हें निजी चिकित्सालय ले गये जहां उनका उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम जर्मन सिंह खेतों में जानवर चुंगा रहे थे इसी समय आकाशीय विजली उनके ऊपर गिर गई जिससे वह बुरी तरह से झुलस गये और विहोश होकर जमीन पर गिर गये।

जर्मन सिंह के जानवर चुंग कर देर शाम स्वयं घर पंहुच गये लेकिन जर्मन सिंह घर नहीं पंहुचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की तो जर्मन सिंह विहोशी अवस्था में खेत में पडे मिले।
वहां से परिजन उन्हें उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय ले गए।
जर्मन सिंह दो ढाई घंटे विहोशी अवस्था में खेत में ही पडे रहे।